दुबई एयरशो 2025 में तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। विमान जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदल गया। दुबई में यूएई सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर को भारत रवाना करने से पहले सम्मानित किया। इंडियन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट वीडियो साझा किया। यह घटना भारतीय वायुसेना के साहस और वीरता को दर्शाती है और पूरे देश में उनके शौर्य और बलिदान के लिए सम्मान की लहर फैला दी है। <br /> <br />#WingCommanderNamanshSyal #TejasCrash #DubaiAirshow #IndianAirForce #IAFTribute #ShahidPilot #NamanshSyal #AirForceHero #UAEArmySalute #IndiaMourning<br /><br />~ED.108~HT.408~GR.124~
